स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ
अगर आप का पेमेन्ट आप के एकाउंट से कट गया हो और भुगतान रसीद प्राप्त न हो रहा हो तो 24 घंटे प्रतीक्षा करे| भुगतान रसीद 24 घंटे बाद भी प्राप्त न हो तो पूर्ण विवरण के साथ onlinehelpdesk11@gmail.com पर मेल करें |
  • Instruction
  • विषयों का आबंटन नई शिक्षा निति 2020 के सन्दर्भ में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के निर्देशानुसार किया जाएगा |
  • Eligibility Criteria for B.Com.
  • बी. कॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा वाणिज्य वर्ग / कला वर्ग अर्थशास्त्र विषय के साथ / विज्ञान वर्ग गणित के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Under Graduate Course

B.A.
  • HINDI
  • ENGLISH
  • SOCIOLOGY
  • POLITICAL SCIENCE
  • HOME SCIENCE
  • HISTORY
  • EDUCATION
B.COM.
  • COMMERCE
B.Sc.
  • PHYSICS
  • CHEMISTRY
  • MATHEMATICS
  • BOTANY
  • ZOOLOGY
  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया इस प्रकार है –
  • महाविद्यालय के ऑनलाइन वेबसाइट पर Apply Online पर क्लिक करें और फॉर्म पर जो विवरण माँगे गए है, उन्हें भर देना होगा |
  • विवरण में आपके व्यक्तिगत विवरण (Personal Details), शैक्षणिक विवरण (Academic Details) और पाठ्यक्रम विवरण (Course Details) से सम्बंधित जानकारियाँ भरनी होंगी
  • अधिकतम 100KB का फोटो और हस्ताक्षर JPEG फॉर्मेट में अपलोड करके फॉर्म पर अंकित करना होगा.
  • इस तरह पूर्णतः भरे हुये फॉर्म के पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन स्लिप मिलेगा | इसको सुरक्षित रखें |
  • अब Pay Now पर क्लिक करे और महाविद्यालय का पंजीकरण शुल्क जमा करें
    पंजीकरण शुल्क जमा करने के पश्चात आपको पेमेंट स्लिप मिलेगा
  • पंजीकरण शुल्क जमा न करने की स्थिति में आपका आवेदन अपूर्ण माना जाएगा |
  • अपना पूर्ण आवेदन पत्र प्रिंट करने के लिए Print Application Form पर क्लिक करे यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर फॉर्म का पूर्ण प्रिंट आउट प्राप्त करे |
  • यदि किसी कारणवश फॉर्म भरने के पश्चात पंजीकरण शुल्क नहीं जमा कर पाते है तो आप पुनः Print Application Form पर क्लिक करें, यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर आप अपना पंजीकरण शुल्क जमा कर सकते है |
  • आपको दो प्रतियों में प्रिंट मिलेगा – 1. कॉलेज कॉपी(College Copy) 2. कैंडिडेट कॉपी(Candidate Copy)
  • कॉलेज कॉपी के साथ निम्नलिखित प्रमाणपत्रों की स्वयं प्रमाणित छायाप्रति (Photocopy) लगाकर काउंसलिंग की निर्धारित तिथि को महाविद्यालय प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा –
    • हाईस्कूल अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र
    • इंटरमीडिएट अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र
    • चरित्र प्रमाण-पत्र की छाया प्रति|
    • स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी०सी०) की छाया प्रति|
    • जाति प्रमाण-पत्र (कम्यूटराइज्ड)
    • आधार कार्ड
    • अन्य प्रमाण पत्र (भारांक सम्बन्धी)
    • गैप होने कि दशा में शपथ पत्र
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में यदि कोई कठिनाई आ रही हो तो आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – +91 7268 079 785 ई-मेल:onlinehelpdesk11@gmail.com
  • महाविद्यालय के कार्यालय में फॉर्म जमा करते समय आपको एक प्राप्ति-रसीद दी जाएगी. फॉर्म के साथ किसी भी प्रमाण-पत्र की मूल-प्रति जमा नहीं होगी.
  • काउन्सलिंग के समय परिक्षण हेतु अभ्यर्थी को अपने प्रमाण पत्रों / अंक पत्रों इत्यादि की मूल प्रति प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी |